भदोही। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए महकमें ने कमर कस ली है। इस कड़ी में 13 नये केन्द्र बनाए गये हैं, जबकि सात कालेजों को दरकिनार कर दिया गया है।
यह कालेज बने नये परीक्षा केन्द्र
छविराजी माता शंकर इंटर कालेज पूरेनगरी भदोही
प्रेमा देवी इंटर कालेज वहिदा नगर, भदोही
शिवकरन मिश्र इंटर कालेज इटहरा,
श्रृंगारी देवी उच्चतर मा. वि. चककौलापति,
महराजी देवी इंटर कालेज अरता मरसड़ा भदोही
किस्मत देवी मानिक लाल त्रिपाठी इंटर कालेज खरगापुर
राम खेलावन पांडेय इंटर कालेज भदोही
तुलसी देवी बालिका इंटर कालेज पूरेमनोहर अभियां भदोही
इसके अलावा पांच अन्य कालेजों को भी परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।